Home » Others » गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

चंडीगढ़ मंगलवार देर रात डड्डूमाजरा काॅलोनी में 2 बदमाशों ने बाजार और घरों के बाहर खड़ी करीब 25 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये थे। दहशतगर्दी का यह मंजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

बुधवार सुबह डड्डूमाजरा में गाड़ियों की तोड़फोड़ करने वाले दहशतगर्दों की वायरल हुई वीडियो ने चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मचा दिया। एक हफ्ते में सेक्टर 52 स्थित टिनशैड काॅलोनी में 7 वाहन फूंके जाने के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात थी।

शाम होने तक यूटी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा के रहने वाले 19 वर्षीय किशन उर्फ गोलू और 22 वर्षीय सिम्मी उर्फ कालू के रूप में हुई है। पुलिस ने सुबह वाहन मालिकों की शिकायतों पर हालांकि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की परंतु गुस्साये लोगों ने रोष प्रकट करते हुए चंडीगढ़ पुलिस की ढीली कानून व्यवस्था को कोसा।

फुटेज में कैद हुए दबंगों को लोगों ने पहचाना
डड्डूमाजरा में सीसीटीवी कैमरे में कैद एक आरोपी को लोगों ने पहचानते हुए पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी। वहीं न्यू पुलिस लाइन सेक्टर 26 के रहने वाले अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह देर रात टाटा सूमो में लौटते समय डड्डूमाजरा से होते हुए जा रहा था। जब वह मेन मार्किट में पहुंचा तब दो युवकों ने उसका जबरन रास्ता रोका और लोहे की रॉड से उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। तब उसने देखा कि आरोपियों ने अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ रखे थे। पुलिस ने फुटेज चैक करने के बाद आरोपियों को स्थानीय लोगों की मदद से पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।