Home » Panchkula » रीति रिवाज से कराई जरुरतमंद कन्या की शादी

रीति रिवाज से कराई जरुरतमंद कन्या की शादी

‘महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट ने दुर्गा मंदिर सेक्टर-7 पंचकूला में एक जरूरतमंद कन्या की शादी करवाई । कन्या का नाम शशि बाला है जिसकी शादी लुधियाना निवासी सुखविंदर सिंह धीमान के साथ सनातन धर्म के रीती रिवाज के साथ कराई । फेरे पंडित ओम प्रकाश ने कराए जो कि ट्रस्ट की डिस्पेंसरी में चार साल से कार्यरत है। ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि कन्या को फ्रिज, बेड, गद्दे, पंखा, 51 बर्तन, वर वधु की घड़ी, कुर्सी मेज, पांच-पांच सूट, कुछ गहने और साथ में दिन चर्य के लिए नकद राशि भेंट की गयी। इसके अतिरिक्त मंदिर की कीर्तन महिला मण्डली ने भी लड़की को अन्य सामान दिया। गर्ग ने कहा कि ट्रस्ट की सोच है कि अगर मेम्बरों के प्रयास से किसी लड़की का घर बस जाए तो यह सबसे बड़ा पूण्य होगा। विदाई से पहले सभी बरातियों तथा मेहमानो को चाय, जल पान कराया गया। बाद में पूरी धूम धाम से दुहला दुल्हन की डोली को सभी ने हाथ लगा ख़ुशी ख़ुशी विदा किया। इस मौके पर प्रधान बालकृष्ण बंसल, रामबिलास अग्रवाल, सज्जन जिंदल, तरसेम गर्ग, यश पाल सोंधी, नरेश अग्रवाल, अजय नारायण गोयल, सोमनाथ दीवान, अशोक जिंदल, योग राज बंसल के इलावा लड़की के पिता माम् चंद , माता माया देवी, भाई चेतन प्रकाश, रामपाल, नीना, परवीन, लड़की के जीजा मुल्ख राज, लड़के की माता वीर कौर और अन्य रिस्तेदार शामिल हुए तथा एमसी चंडीगढ़ सतप्रकाश अग्रवाल, माते राम गोयल, राम गोपाल गोयल, सुमेर चंद गर्ग, लाजपत राय बंसल, भारत भूषण बंसल, ओम प्रकाश गर्ग, विनोद बंसल, मुकेश गर्ग और अन्य मेम्बरों ने लड़की को चुनी उढ़ा कर आशीर्वाद दिया।