Home » Others » भगवान के आभूषण, सोने चाँदी के मुकुट लेकर फरार चोर

भगवान के आभूषण, सोने चाँदी के मुकुट लेकर फरार चोर

वीरवार देर रात चंडीगढ़ सेक्टर-16 स्तिथ सनातन धर्म मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोर भगवान की मूर्तियों से लाखों के आभूषण, सोने चाँदी के मुकुट और नकदी चुराकर फरार हो गये। सारा वाक्य CCTV कमरों में कैद हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करदी है।
कैसे दिया चोरी को अंजाम
प्रधान की प्रधान शरण कौर ने बताया कि चोर मंदिर मे पिछले दरवाज़े से 1:20 पर अंदर घुसे। पहले उन्होंने मंदिर में रहने वाले पुजारी के कमरे को बाहर से लोक किया और फिर अंदर घुसते ही सबसे पहले मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी केमरा को तोड़ने का प्रयास किया। फिर चोरों ने मंदिर से भगवान की सभी मूर्तियों से 9 सोने और चाँदी के मूकेट, माता के टिकके, सभी मूर्तियों में पड़े नोटो के हार, दान पात्र में से ताला तोड़कर पैसे और चाँदी का शिवलिंग लूटकर फरार हो गये।

सुबह जब पता लगा तो प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस कोंट्रोल रूम को दी। मौक़े पर पहुँचे चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-17 थाना प्रभारी मनिंदर सिंघ, डेएसपी सेंट्रल राम गोपाल सहित कई आला अधिकारियों ने जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कमरों से मिली फूटेज के आधार पर आपस पास के लोगो से पूछ टाच भी की।

इस चोरी के साथ ही लोगों ने चंडीगढ़ पुलिस प्रणाली पर साल उठाये हैं कि चंडीगढ़ पुलिस आखिरकार क्या कर रही हैं। इस चोरी के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।