Home » Panchkula » प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी में लाखों की चोरी

प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी में लाखों की चोरी

रविवार देर रात पंचकूला सकेतड़ी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोर सभी मंदिरों से लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए। रात करीब 2 बजे चोरी की गई।

सुबह जब चोरी का पता लगा तो मंदिर में हड़कंप मच गया। मंदिर पुजारी जब मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि मंदिरों के ताले टूटे थे। पुजारी ने तुरंत मंदिर कमेटी को सूचना दी। प्रबंधकों ने जब मूर्तियों को देखा, तो सभी से आभूषण गायब थे। यह आभूषण लगभग 20 से 25 लाख रुपए के बताये जा रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू करदी है। शुरवाती जांच में पुलिस मंदिर में लगे CCTV खंगोल रही है। पुलिस के अनुसार 4 से 5 युवको ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया।

बात दे कि हाल ही में शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम धाम से मंदिर में मनाया गया था। जिसमे में लाखों भक्त भोले बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे और करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया था। आशा जताई जा रही है के इसी कारण मंदिर में यह चोरी हुई।

सोमवार सुबह जब चोरी का पता लगा तो सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। लोगो ने मंदिर कमेटी पर सवालिया निशान उठाते हुए चोरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।