Home » Videos » ब्रिलियंस स्कूल ने आयोजित की स्वीमिंग कम स्पोर्ट इवेंट

ब्रिलियंस स्कूल ने आयोजित की स्वीमिंग कम स्पोर्ट इवेंट

<p><span style=”line-height: 1.42857143; font-weight: bold;”>पंचकूला | </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>ब्रिलियंस वल्ड स्कूल द्वारा इंट्रा स्कूल कम स्वीमिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस इवेंट में प्ले वे से लेकर दसवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स ने एक टांग की रेस, फ्लैट रेस, लेमन रेस, बैलून रेस के साथ अन्य रेस में भाग लिया। इस मौके पर एक स्वीमिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें केजी से लेकर दसवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स ने जोर शोर से प्रतिभागिता की। इस मौके पर चैंप्स ने अपनी एथेलेटिक प्रतिभा दिखाई और सभी स्ट्रोक्स में स्वीमिंग स्किल दिखाई। इसमें फ्री स्टाइल, बटरफ्लाई, बैक आदि भी शामिल रहे। इस मौके पर गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिशिपेशन दिया गया।</span><br></p><p><span style=”line-height: 1.42857143;”>ब्रिलियंस वल्ड स्कूल के चेयरमैन श्याम सुंदर ने कहा कि स्टूडेंट्स की स्पोर्टिंग स्किल डवलप करने की आवश्यकता है। इससे स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य बेहतर होगा और इसके साथ ही उनका भविष्य भी बेहतर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट डे और स्वीमिंग कंपटीशन के माध्यम से स्टूडेट्स को अपनी स्पोर्टिंग और स्वीमिंग प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।</span></p>