Home » Panchkula » स्वच्छता अभियान का पलीता सेक्टर-11 मार्केट शौचालयों में लगे हुए है ताले

स्वच्छता अभियान का पलीता सेक्टर-11 मार्केट शौचालयों में लगे हुए है ताले

सेक्टर 11 पंचकूला की मेन मार्किट शोरूम नंबर एक के पार्क के पास सरकार द्वारा बनाए गए बाथरूम मार्किट में आने जाने बाले ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाए गए है ताकि उनको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और कहीं भटकना न पड़े। सरकार की ओर से स्वच्छ अभियान के तहत बाथरूम पर ज्यादा तवज्जो दी जा रही है मगर इस मार्किट में उल्ट हो रहा है बाथरूम तो बना दिए गए है मगर उन पर मोटे मोटे ताले जडे हुए हैं।

मार्किट में आने वाले ग्राहकों का कहना है कि हम काफी समय से इधर-उधर भटक रहे थे जब बाथरूम के पास पहुंचे और देखा कि इन पर ताले लटकेे हुए हैं आस-पास न तो यहां पर ्रकोई सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी दिखा तो बहुत परेशानी हुई। थक हार कर किसी शोरूम के अंदर जाकर मालिक से बाथरूम जाने की परमिशन लेनी पड़ी। इसके इलावा हैरानी तब हुई कि बाथरूम के पीछे चाय बनाने बाले ने अपनी फड़ी लगाई हुई थी जोकि वहा आने बाले ग्राहकों को चाय बनाकर पिला रहा था कुछ मार्किट में भी चाय बनाकर भेजी जा रही थी। हैरानी की बात यह थी कि चाय बाले ने पानी की सप्लाई बाथरूम से पाइप के जरिए ली हुई थी। इसका मतलब जो भी चाय वहा पर बनाई जा रही थी वो बाथरूम से लिए हुए पानी से बन रही थी। क्या आम जनता को बाथरूम के पानी से बनाई हुई चाय हाईजेनिक है अगर नहीं है तो ऐसे चाय वालों पर सख्त कारवाई हो जो लोगो को अपने फायदे के लिए बिमारियों को दावत दे रहे है। सवाल यह भी पैदा होता है कि यह पानी की सप्लाई किस व्यक्ति ने चाय बाले को किस की परमिशन दी हुई है क्योकि बाथरूम को तो ताले लगे हुए है। कुछ जागरूक लोगो का कहना है कि प्रशासन बाथरूम को जल्द ही जनता के लिए खोले ताकि मार्किट में आने वाले लोगो को राहत मिले तथा इधर उधर भटकना न पड़े। कुछ दुकानदारो ने मांग की है कि यहाँ की मार्किट इतनी बड़ी है कि हज़ारों ग्राहक हररोज़ यहाँ पर आते है प्रशासन इस बाथरूम में स्थाई कर्मचारी भी रखे ताकि इस की साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक ढंग से करे।