Home » Others » 10 रुपए का सिक्का डालने पर निकलेगा सेनेटरी पैड

10 रुपए का सिक्का डालने पर निकलेगा सेनेटरी पैड

एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लड़कियों की हेल्थ हाईजिन बढाने के लिए एक नयी पहल की है। डिपार्टमेंट ने शहर के सरकारी स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन्स लगायी है। जिसकी मदद से लड़िकया सेनेटरी नैपकिन ले सकेंगी।
शहर के करीब 50 सरकारी स्कूलों में डिपार्टमेंट ने मशीने लगायी है। यह मशीने एटीएम की तरह काम करेंगी। जिसमे 10 रुपए का सिक्कर डालने पर एक सेनेटरी पैड निकलेगा।
प्रोजैक्ट इंचार्ज अनिता शर्मा ने बताया कि “यह पहल लड़कियों में हैल्थ हाईजिन बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित होगी। कई रूरल स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियां इनका प्रयोग नहीं कर पाती, उसमे यह उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा।”

कई स्टूडेंट्स शर्म के कारण भी इन्हे मार्कोट से नहीं खरीद पातीं। इन मशीनों के ज़रिये वह इन्हे किसी की रोक टोक के बिना ले पाएगीं। इन मशीनों की सबसे ख़ास बात यह है कि यह सस्ते दाम पर पैड मुहैया कराएगी। डिपार्टमेंट ने इन मशीनों के साथ ही पैड डिस्पोसे करने के लिए इंसीनेटर्स भी वाशरूम में लगाए है।
करीब 4 लाख रुपए की लागत से इन मशीनों को 50 सरकारी स्कूलों में लगाया गया है।