Home » Videos » वेस्ट से खाद बनाने वाली मशीन का रेसिडेंट्स ने किया विरोध

वेस्ट से खाद बनाने वाली मशीन का रेसिडेंट्स ने किया विरोध

दुर्गा मंदिर सेक्टर-7 की पार्किंग के आगे पंचकूला प्रशासन ने गारबेज से खाद बनाने के लिए एक मशीन इंस्टॉल की है। यह मशीन गंदे नाले के साथ इंसटाल की गयी है जो की सेक्टर-7 के मकानों के साथ सटा हुआ है। स्थानीय लोगो का कहना है की प्रशासन ने अभी तक गंदे नाले से आने वाली दुर्गन्ध से तो छुटकारा नहीं दिलवाया है और अब एक और नई मुसीबत सामने खड़ी कर दी है। लोगो का कहना है कि खाद बनाने के लिए जब घरो का वेस्ट यहाँ लाया जायेगा तब वेस्ट से आने वाली दुर्गन्ध यहाँ फैल जायगी जोकि पुरे वातावरण को दूषित कर देगी। नाले के साथ सेक्टर-7 व् 18 के मकान, डिस्पेंसरी, मोतीराम स्कूल, पुलिस चौकी, दुर्गा मंदिर, योग मंदिर, जैन मंदिर सटे हुए है। सभी को हर रोज दुर्गंध भरे वातावरण का सामना करना पड़ता है।
काउंसलर व प्रशासन ने नहीं सुनी
रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान तरसेम गर्ग ने बताया की एसोसिएशन प्रशासन से इस नाले को कवर करने के लिए कई बार आग्रह कर चुके हैं मगर अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। मशीन के इंस्टॉल के समय भी मकान मालिकों ने इसका विरोध किया था मगर न ही यहां के काउंसलर ने सुनी और न ही प्रशासन ने। अपनी वाहवाही बटोरने के लिए लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
खुले मैदान में हो मशीने इनस्टॉल
स्थानीय लोगो का कहना है कि मशीन को जल्द से जल्द पर्याप्त खुली जगह में शिफ्ट किया जाये ताकि लोगो को स्वच्छ वातावरण मिल सके और कूड़े कचरे से आने वाली दुर्गन्ध का सामना न करना पड़े। सेक्टर-7 निवासी विनीत गर्ग, विनोद गर्ग, राकेश बब्बू, संजीव कपूर, ने बताया कि बरसातों में अगर यहां पर वेस्ट मटेरियल पड़ा रहा तो इससे यहां के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वेस्ट से दुर्गंध आना तो निश्चित है।