Home » Videos » सुखी जीवन को करें बुजुर्गों की सेवा

सुखी जीवन को करें बुजुर्गों की सेवा

रेडक्रॉस भवन सेक्टर-15 पंचकूला ओल्ड ऐज होम में महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने बजुर्गों के लिए राशन उपलब्ध कराया जो ट्रस्ट के मेंबर रामबिलास अग्रवाल, उनकी पत्नी संतोष अग्रवाल, पौत्र अक्षित अग्रवाल और उनके परिवार ने दिया। यह राशन रामबिलास अग्रवाल ने अपनी 44 वीं शादी की सालगिरह पर दिया। ट्रस्ट  हर माह बजुर्गों को राशन व अन्य जरुरत का सामान देता है । प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि बजुर्ग हमारे समाज की धरोधर है इन्हें अपने स्वार्थ के लिए घर से बेघर न करे। गर्ग का कहना है कि हम सब भी कभी बजुर्ग होंगे कहीं हमारे बच्चे भी हमें बाहर का रास्ता न दिखा दे तो इसलिए जितनी सेवा बजुर्गों की करेगें उतना ही हमें इनका आशीर्वाद मिलेगा। आज इस मोके पर  प्रधान बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, सोमनाथ दीवान, अजय नारायण गोयल, ओम प्रकाश गर्ग, नरेश अग्रवाल, तरसेम गर्ग, अरुण सिंघल उपस्थित रहे। बंसल ने बताया कि हम ओल्ड ऐज होम में पिछले 4 साल से लगातार राशन देते आ रहे है हमारे मेंबर बजुर्गों को कपडे भी उपलब्ध कराते हैं। बजुर्गों का निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाते हैं और एमबीबीएस डॉक्टर चेक कर दवाइयां भी देते हैं। गर्ग का कहना है कि हम महीने में एक बार बजुर्गों के साथ 2 से 3 घंटे बिताते है और इनकी दिनचर्या और इनके दु:ख सुख में शामिल होते हैं। बजुर्गों का कहना है कि उन्हें भी अपने बच्चों की याद आती है। हमें प्रण लेना चाहिए कि इनकी सेवा जी जान से करेंगे तभी हम भी सुखी जीवन व्यतीत करेगें।