Home » Others » दो कारों कि रेस में बाइक सवार कि मौत

दो कारों कि रेस में बाइक सवार कि मौत

वीरवार देर रात एक तेजरफ्तार रेंज रोवर कार ने पहले एक ऑल्टो को टक्कर मारी और उसके बाद असंतुलित होकर एक बाइक को टक्कर मार पलट गयी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी। ऑल्टो चालक सुरेंद्र प्रताप की शिकायत पर रेंज रोवर कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 304ए (गैर इरादत्तन हत्या) की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुआ हादसा
हादसा चंडीगढ़ सेक्टर 49-50 डिवाइडिंग रोड पर वीरवार देर रात करीब दो बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात रेंजरोवेर कार में सवार 30 वर्षीय चमकोर सिंह दूसरी गाड़ियों से रेस लगा रहा था। तेज़ रफ़्तार होने के कारन कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पहले एक ऑल्टो गाड़ी से जा टकराई और उसके बाद रोड डिवाइडर पार कर पोल को तोड़ते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद 29 वर्षीय अमन बाइक सवार बुरी तरफ से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अमन कोटकपुरा का रहने वाला था और मोहाली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।
दूसरी गाड़ी में बैठ फरार हुए अपराधी
पुलिस ने बताया कि रेंज रोवर के साथ एक फॉर्च्यूनर भी आ रही थी। आगे रेंज रोवर थी, जिसमें चमकोर और उसके दोस्त थे। हादसे के बाद कार पलट गई। इसके बाद वह सभी कार से बाहर निकले और फॉर्च्यूनर कार में बैठ फरार हो गए।
कार से मिली बीयर की बोतल और मोबाइल फोन
पुलिस ने जब रेंज रोवर गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर से बीयर की खाली और भरी हुई बोतलें मिलीं। इसके अलावा गाड़ी के अंदर पुलिस को मोबाइल फोन भी मिला। जांच में सामने आया कि गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए थे। वहीं, एयरबैग पर खून लगा हुआ था।