Home » Videos » टांगरी नदी में आया उफ़ान 60 एकड़ फसल तबाह

टांगरी नदी में आया उफ़ान 60 एकड़ फसल तबाह

सवेरे तीन बजे से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण क्षेत्र की सभी नदिया पानी से भर गई। कस्बा की टांगरी नदी में पानी भरने से इतना उफ़ान आया कि रायपुर रानी के साथ-साथ आसपास के कई गांवो में पानी भर गया । खण्ड रायपुर रानी व तरकावाला, नारायणपुर, रामपुर-राणा, मीरपुर आदि गांवों में फसल का भी भारी नुक्सान हुआ। कस्बा की करीब 50-60 एकड़ फसल तबाह हो गयी। ग्रामीणों की आशंका है कस्बा या आसपास के किसी गांव में बादल फट गया हैं। टांगरी नदी के नजदीक बनी अवैध कॉलोनी में पानी घुस गया जिसमें कई झुग्गी झोपड़ीयां पानी मे बह गई। पानी की तेज रफ्तार में कुछ लोग भी फस गये जिन्हें निकालने के लिए एन.डी.आर.एफ की टीम को बुलाया गया। नदी में उफान आने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कम्बोज ने अपने सहकर्मियों और बीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर आधे से ज्यादा झुग्गी झोपड़ीयो को खाली करवा कर लोगो को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था जिसकारण सैंकड़ो लोगो की जान को बचाया जा सका। नदी के पानी मे फँसे लोगो को निकालने के लिए एन.डी.आर.एफ के सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अपनी 11 सदस्यों की टीम के साथ किस्ती के माध्य्म से लोगो को निकाला। पानी से मची तबाही का जायजा लेने के लिए पंचकूला के डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, तहसीलदार दिनेश ढिल्लो ने मोर्चा संभाला और लोगो को बचाने के लिए कार्य मे लग गये।

पानी के बहाव से बचाई बजुर्ग महिला ने थाना अध्यक्ष को दिया आशीर्वाद

अचानक आए पानी तेज बहाव में अपने परिवार सहित फसी बचनी देवी ने मौके पर मजूदा रायपुर रानी थाना अध्यक्ष अरविंद कंबोज को जुग जुग जियो बेटा कहते हुए गल्ले से लगा लिया।थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ सुबह से ही मौके पर माजूद रहे।उनके साथ रायपुर रानी तहसीलदार दिनेश ढिल्लो,रामपाल,ब्रह्मपाल राणा,बलकार सिंह,एन. डी. आर.एफ टीम से सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंग,हवलदार अशोक कुमार, राज सिंह,रविन्द्र कुमार,श्रीभगवान, अफरोज,नागेंद्र,सेवक सिंह आदि लोगो पानी के बहाव से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर भेजते रहे।

स्थानीय लोगो मे लगी रही किस्ती को देखने की होड़

एन. डी. आर.एफ की टीम द्वारा लोगो को पानी के बहाव से बाहर निकालने के लिए किस्ती का सहारा लेना पड़ा।जिस समय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किस्ती तैयार कर रहे थे तो उन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई।नाव तैयार करने के बाद एन. डी. आर.एफ़ के कर्मचारियों ने जल्द से जल्द पानी के बीच फसे लोगो को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया

रामपुर में ध्वस्त हो गया पुल

खण्ड के गांव रामपुर से राणा गांव के बीच बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने बतायाकि यहाँ रात से ही तेज बारिश आ रही थी जिसकारण खेतो और नदी में पानी भर गया। नदी में पानी के तेज बहाव से पुल भी ध्वस्त होकर नदी में बह गया। पुल बहने के बाद दोनों गांवो का आपस मे सम्पर्क भी टूट गया।