Home » Chandigarh » भक्तो की उमड़ी भीड़, 1 लाख से ज्यादा ने किये दर्शन

भक्तो की उमड़ी भीड़, 1 लाख से ज्यादा ने किये दर्शन

चैत्र नवरात्र के पहने दिन मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 14 लाख 23 हजार 980 रुपए की राशि दानस्वरूप माता के चरणों में अर्पित की गई तथा 1,10, 680 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंगलवार को मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। माता के दर्शन के लिए मंगलवार को अल सुबह से ही भक्त कतार में लग गए थे। मां दर्शन के लिए भक्तों की करीब एक किमी लंबी कतार लगी हुई थी। सभी माता के जयकारे लगा रहे थे। माता के दर्शन के लिए पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली के अलावा हिमाचल, पंजाब व पश्चिमी यूपी से भी भक्त पहुंचे हुए थे।

श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने चांदी के 31 तथा दो सोने के नग चढ़ाए और श्री काली माता मंदिर कालका में दो लाख 52 हजार 24 रुपए की राशि दानस्वरूप अर्पित की गई।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने मंगलवार को श्रीमाता मनसा देवी मेले के प्रथम चैत्र नवरात्र के अवसर पर माता के दर्शन किए। उन्होंने श्रीमाता मनसा देवी बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के साथ माता की पूजा की व हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने भी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर बधाई दी। कंवर पाल ने मंदिर परिसर में जिला रेडक्रास एवं श्री शिव कांवड़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर में आयुष विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।