Home » Videos » बजुर्ग हमारी पूंजी, इन्हे संभाल के रखना हमारा फ़र्ज़ : तरसेम गर्ग

बजुर्ग हमारी पूंजी, इन्हे संभाल के रखना हमारा फ़र्ज़ : तरसेम गर्ग

<p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857143; font-weight: bold;”>पंचकुला | </span>आज महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला ने वृदाश्रम रेडक्रॉस भवन सेक्टर-15 पंचकुला, में हर महीने की तरह पुरे महीने का राशन दिया | प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि आज का राशन पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल व् उनके  परिवार  की तरफ  से  भेंट  किया  गया |  ट्रस्ट यह  काम  करीब  दो  साल  से  बजुर्गों के लिए कर रहा है | आज इस मोके पर प्रधान बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, नरेश अग्रवाल, सोमनाथ दीवान, ओमप्रकाश गर्ग, लाजपतराय बंसल व् जिंदल उपस्तिथ रहे | आज ट्रस्ट के मेम्बरों ने बजुर्गों के साथ दो घंटे बिताए और उनके साथ दुःख सुख साँझा किया | गर्ग ने कहा कि जो लोग अपने माँ बाप को घर से बेघर कर निकाल देते  है वो  लोग कभी भी समाज में अपना सर ऊँचा  कर घर से निकल  नहीं  सकते  क्योंकि ऐसे लोग अपने ही नज़रों में गिर जाते है | जब उनपर ऐसी बिपता आती है तो उनके बचे भी उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करते है बजुर्ग अपने बच्चों के लिए तन मन धन सभी इस लिए न्योछाबर कर देते है कि हमारा बेटा बढ़ती उम्र में हमारी सेवा करेगा मगर आज के ज़माने में एक दो ही बचा होता है वो अपनी आज़ादी को लेकर अपने माँ बाप को वृदाश्रम का रास्ता <span style=”line-height: 1.42857143;”>दिखाते है गर्ग का कहना है कि बजुर्ग हमारी पूंजी है इन्हे सभाल के रखना हमारा फ़र्ज़ है |</span></p>