Home » Panchkula » बजुर्ग घर का गहना, इन्हें संभाल कर रखे: गर्ग

बजुर्ग घर का गहना, इन्हें संभाल कर रखे: गर्ग

महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट, पंचकूला ने हर महीने की तरह इस बार भी वीरवार को सेक्टर-15 के रेडक्रॉस भवन बुजुर्ग आश्रम में एक माह का राशन दिया। इस बार माते राम गोयल के परिवार की तरफ से एक महीने का राशन भेंट किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी शीला देवी, पोता तुष्या गोयल भी साथ थे। प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि माते राम गोयल ने अपने जन्मदिन के मौके पर राशन दिया। इस मौके पर प्रधान बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, सोमनाथ दीवान, अरुण सिंघल, तरसेम गर्ग, रेडक्रॉस की अध्यक्षा विजय लक्ष्मी, रमेश चंदर उपस्थित रहे। तरसेम गर्ग ने कहा कि इन बुजुर्गों को इस उम्र में बच्चों के साथ होना चाहिए था। मगर कुछ बच्चे अपने स्वार्थ के चलते अपने मां बाप को घर से बेघर कर आश्रम में छोड़ जाते है। बड़े शर्म की बात है कि जिन बच्चों के लिए मां बाप ने अपना खून पसीना एक कर दिया आज वो बच्चे उन्हें आश्रम का घर दिखा देते है।