Home » Videos » स्वतंत्र बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

स्वतंत्र बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने 69वें गणतंत्र दिवस अग्रसेन शिक्षा केंद्र के बच्चों के साथ मनाया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और रंगारंग प्रोग्राम पेश किया। यह ऐसे बच्चे हैं जो यहां पर झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। ट्रस्ट पिछले 2 साल से इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है। जब यह बच्चे पांचवी क्लास के लायक हो जाते हैं तो इनको सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा दिया जाता है। ट्रस्ट का मकसद इन बच्चों को एजुकेट करना है ताकि यह स्वतंत्र होकर अपना भविष्य सुनेहरा बना सके और देश का नाम रोशन कर सके। इसके साथ-साथ बच्चों को मिठाई और फल वितरित किए गए तथा बच्चों को पढ़ाई सामग्री भी दी गई। यह सारा काम महाराजा अग्रसेन जी की नीतियों के तहत किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान बालकृष्ण बंसल, प्रेस सचिव तरसेम गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य अजय नारायण गोयल, टीचर अनीता रानी उपस्थित रहे।