Home » Videos » ट्रस्ट ने ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षत करने का उठाया बीड़ा

ट्रस्ट ने ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षत करने का उठाया बीड़ा

पंचकूला: अपनों के लिए तो सभी करते है, कभी दुसरो के लिए करके देखो अच्छा लगेगा । ऐसे हे सोच के साथ महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने सड़क पर घूमने बाले ज़रूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है । प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि पहले नवरात्रे पर 28 बच्चों की रजिस्ट्रेशन की गई । जिन बच्चो के माँ बाप अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने में असमर्थ है, उनका पढाई का सारा खर्च ट्रस्ट करेगा । प्रधान बालकृष्ण बंसल ने कहा हम इन बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देकर सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाएगें तथा हम इन बच्चों को कापी, किताबें और रिफ्रेशमेंट भी देगें। इन बच्चों को पड़ने के लिए क्वालिफाइड तिन टीचर भी भर्ती किये गए है, जिनका सारा खर्चा ट्रस्ट वहन करेगा।

ट्रस्ट तीन स्कूल खोल रहा है । एक सेक्टर-14, दूसरा सेक्टर-7 कम्युनिटी सेंटर, तीसरा माता मनसादेवी सेवक दल धर्मार्थ ऐंवम भंडारा कमेटी के परिसर में। बच्चों को शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक पढ़ाया जाएगा । इस अभियान में 5 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा । ट्रस्ट का मकसद ज़रूरतमंद बच्चों को पढ़ाना है।

इस मोके पर वाईस प्रधान नरेश अग्रवाल, महासचिव सज्जन जिंदल, कार्यकारणी सदस्य ओम प्रकाश गर्ग, सोमनाथ दीवान तथा एसपी गुप्ता आदि उपस्तिथ रहे।