Home » Panchkula » ट्रस्ट एजुकेशन को दे रहा बढ़ावा: बंसल

ट्रस्ट एजुकेशन को दे रहा बढ़ावा: बंसल

पंचकूला। पंचकूला मिड टाउन क्लब 321ए ने महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट के 150 स्लम एरिया के बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी। महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट ज़रूरतमंद बच्चो को निशुल्क शिक्षा देकर उनको अपने लायक समाज में खड़े होने के लिए प्रेरित कर रहा है ताकि बच्चों को दूसरों पर आधारित न होना पड़े । महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान बालकृष्ण बंसल ने बताया कि ट्रस्ट शहर में ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है और ज़रूरत पडऩे पर वित्य सहायता भी दे रहा है । ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया की ट्रस्ट के इस अभियान में अब शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है । लायन क्लब की प्रेजिडेंट अंजू गोयल ने कहा कि हमारा क्लब भी स्लम एरिया के बच्चो की एजुकेशन पर ही काम कर रहा है। क्लब समय समय पर स्लम एरिया के बच्चों की मदद और प्रोत्साहन करता रहता है ताकि ये बच्चे भी अपना, अपने माँ बाप और देश का नाम रोशन कर सकें। आज के युग में ऐसे बच्चों को जितनी शिक्षा दी जाए उतनी कम है। इस मोके पर ट्रस्ट के जनरल सेक्टरी सज्जन जिंदल, सोमनाथ दीवान और क्लब की पीडीपी सवृंदरा चोपड़ा, सेक्टरी शारदा नागपाल, केशियर पुष्पा राजपूत, नीरू गोयल उपस्तिथ रहे।