Home » Videos » 20 नवंबर तक लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट : डीसी

20 नवंबर तक लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट : डीसी

<p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857; font-weight: bold;”>पंचकूला ।</span><span style=”line-height: 1.42857;”> जिलाधीश विवेक आत्रेय ने जिले में आगामी दो माह 20 नवंबर 2015 तक वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने की छूट दी है। जिलाधीश ने बताया कि सरकार की ओर से मेसर्स लिंक उत्सव कंपनी को उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाने के लिए स्वीकृति दी हुई है लेकिन वाहन मालिकों की बार-बार शिकायत आ रही है कि इस कंपनी की ओर से उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाने में देरी की जा रही है तथा उसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है लेकिन बार-बार आदेशों के बाद भी कंपनी की ओर से प्लेट की गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है  तथा प्लेट लगाने में भी अनावश्यक देरी की जा रही है जिससे वाहन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधीश ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगवाने की अनिवार्यता में छूट 21 सितंबर से 20 नवंबर की अवधि तक रहेगी या जब तक मैसर्स लिंक उत्सव कंपनी उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाने का बैकलॉग पूरा नहीं करती तथा सरकार की हिदायतों के अनुसार प्लेट की गुणवत्ता में सुधार नहीं करती। उन्होंने बताया कि लोगों की बार-बार आ रही शिकायतों के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए यह आदेश पारित किए गए हैं।</span><br></p><div style=”text-align: justify; “><br></div>