Home » Uncategorized » सुरक्षित सफर के साथ-साथ “के.ऍफ़.सी.” के स्वादिष्ट पकवान भी |

सुरक्षित सफर के साथ-साथ “के.ऍफ़.सी.” के स्वादिष्ट पकवान भी |

रेल में सफर करने वाले यात्री अब के.ऍफ़.सी. के स्वादिष्ट पकवानो का मज़ा उठा सकेंगे | जी हाँ आपने सही सुना, मल्टी नेशनल फास्ट फूड चेन के.ऍफ़.सी. ने भारतीय रेल के साथ टाई-अप कर घोषणा की | के.ऍफ़.सी. के अदिकरियो ने बताया की, अब यात्री ई-टिकट बुक करवाते समय अपना मील भी बुक करवा सकते है | यह सुविधा अभी सिर्फ नयी दिल्ली सी गुज़रने वाली 12 रेल गाड़ियों में चालू की गयी है, लेकिन जल्द ही विशाखापटनम, हैदराबाद और बैंगलोर स्टेशन पर भी अगले 10 दिनों में यह सुविधा चालू कर दी जाएगी |ग्राहक को आई.आर.टी.सी. की वेबसाइट या 18001034139 (टोल फ्री) पर कॉल कर, अपना खाना आर्डर करना होगा | आर्डर करने के बाद के.ऍफ़.सी ग्राहक को एक एसएमएस के ज़रिये पासवर्ड भेजे गा, जिसका खाने की डिलीवरी के समय उल्लेख करना होगा |यह सुविधा अभी कुछ ही रेल गाड़ियों में लागु की गयी है, जल्द ही राजधानी और धुरोंतो जैसी गाड़ियों में भी उललब्ध करवा दी जाएगी |