Home » Others » सेव अर्थ मैसेज के साथ संपन्न हुआ यूनीक किड्स माडलिंग इवेंट का ग्रैंड फिनाले

सेव अर्थ मैसेज के साथ संपन्न हुआ यूनीक किड्स माडलिंग इवेंट का ग्रैंड फिनाले

<p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857143; font-weight: bold;”>जीरकपुर<span style=”line-height: 1.42857143;”>।</span></span><span style=”line-height: 1.42857143;”> </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>इनोवेकशन इवेंट्स का जूनियर सुपर माडल का ग्रैंड फिनाले- का समापन होटल वेलवेट क्लार्क  एक्सोटिका जीरकपुर </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>में हुआ। यह जूनियर सुपर माडल का दूसरा संस्करण था। इसमें तीन आयु वर्ग  के प्रतिभागियों 3-6 वष, 7-11 वष, 12-15 वर्ष  ने प्रतिभागिता की। इस इवेंट में मुखय अतिथि पंजाब के डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग बोर्ड  मोहाली की चेयरपरसन अमनजोत कौर रामूवालिया और  एक्टर  मनी  औजला   रहे।</span><br></p><p style=”text-align: justify; “>इनोवेकशन इवेंट्स के जूनियर सुपर माडल के ग्रैंड फिनाले- के जजेज पैनल में लूंबा फाउंडेशऩ (विधवाओं के पुनर्वास <span style=”line-height: 1.42857143;”>और उत्थान के साथ समाज सेवा में लगी यूके आधारित संस्था) लुधियाना डिस्ट्रिक्ट की इंचार्ज  मंदीप अटवाल, ग्लोबल एनजीओ वी-फार-वी की चेयरपर्सन रिपनदीप, एक्टर और  मयूजिक डायरेक्टर डैवी सिंह, मेकओवर एक्सपर्ट  और मनीमाजरा स्थित एमोराइज सैलून की मालकिन मोनिका कौशल, साइक्रेटिस्ट, हाईपोथेरेपिस्ट कम काउंसलर डा. (मिसेज) बाबी चीमा शामिल रहे। इन जजेज के पैनल ने ही मिस और मास्टर जूनियर सुपर माडल की घोषणा की।</span></p><p style=”text-align: justify; “>किड्स पीजेंट में 35 किड्स ने अपनी प्रतिभा को दशायज़। इंडियन राउंड में बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाक में भारतीय संस्कृति को दशायज़। इसके बाद इनोवेटिव राउंड हुआ। इस राउंड के दौरान बच्चों ने सेव द अर्थ मैसेज दिया। किड्स ने इस राउंड में पेड़ की तरह पोशाक धारण की। बच्चों ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन पर प्रेजेंटेशन दिया। इस राउंड के दौरान जजेज ने बेस्ट ड्रेस का चयन किया। इस राउंड के बाद  प्रश्न और उत्तर राउंड हुआ। सभी तीन राउंड के संयुक्त अंकों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गइले <span style=”line-height: 1.42857143;”>इनोवेकेशन इवेंट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व  ग्लैडरेग्स नार्थ रनरअप 2012 दिशा लूथरा ने बताया कि इस इवेंट के दौरान बच्चों की क्रिएटिविटी दिखाई दी। अभिभावकों की मदद से बच्चों ने अपनी ड्रेस को तैयार किया। इस इवेंट के दौरान बच्चों ने अपनी ड्रेस के माध्यम से सेव द अर्थ  मैसेज दिया। दिशा लूथरा ने बताया कि इस इवेंट के दौरान उन बच्चों का टैलेंट और क्रिएटिविटी भी दिखाई दी जो सुविधाओं से वंचित हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही एक संस्था के बच्चों ने बेहतरीन डांस परफारमेंस  दी। एक युवा ने शानदार कव्वाली पेश की जिसने नुसरत फतेह अली खान की याद दिला दी।</span></p><p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857143;”>इनोवेकशन इवेंट्स के जूनियर सुपर माडल के ग्रैंड फिनाले-ए पीजेंट फॉर किड्स के समापन के मौके पर अवार्ड  सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस इवेंट का उद्देश्य बच्चों के मन से स्टेज का डर हटाना और उनकी प्रतिभा को सामने लाना रहा।</span><br></p><div style=”text-align: justify; “><br></div>