Home » Panchkula » लूटपाट स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश 7 गिरफ्तार

लूटपाट स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश 7 गिरफ्तार

मौज-मस्ती के लिए ट्राइसिटी में वाहन चोरी, छीना-झपटी और डकैती करने वाले गिरोह का यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है और इसके 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर 24 वारदात का खुलासा किया है। अब ये सेक्टर-39 में पेट्रोल-पंप लूटने की योजना बना रहे थे, इससे पहले पुलिस ने हथियारों सहित उन्हें धर-दबोचा। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किये सामान को बरामद करने और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल करने में पुलिस जुटी है। गिरोह के 3 सदस्य अभी फरार हैं।

ऑपरेशन सैल के एसपी रवि कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनास निवासी अंकित, गोपाल, बलवंत, गुडू, सेक्टर-52 निवासी लक्की, लक्की उर्फ बादशाह और बुड़ैल निवासी विक्की के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ चंडीगढ़ के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। प्रेस वार्ता में बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अमनजात सिंह की अगुआई में आरोपियों को दबोचा गया था। इसी गिरोह ने हाल ही में सेक्टर- 19 में 3 युवकों को जख्मी कर उनसे लूटपाट की थी। पंचकूला और मोहाली पुलिस एक के बाद एक हो रही वारदात को लेकर यूटी पुलिस के संपर्क में थी।

रिमांड में हुआ खुलासा

एसपी रवि कुमार ने बताया कि आरोपियों ने रिमांड के दौरान शहर में 24 वारदात का खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि इनमें 7 मामले डकैती, 9 मामले वाहन चोरी और 8 मामले स्नैचिंग के हैं। गिरोह अक्सर लोगों को जख्मी करने के बाद उन्हें लूट लेते थे और अपने शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे।