Home » Videos » किडनी डे पर 231 मरीजों ने करवाया फ्री चेकअप

किडनी डे पर 231 मरीजों ने करवाया फ्री चेकअप

सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को वर्ल्ड किडनी डे पर निःशुल्क कैंप का आयोजन किया। इसमें किडनी से संबंधित 231 मरीजों की जांच की गई। संस्था के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया शिविर डॉक्टर अजय गोयल एमडी, डीएम पीजीआई सीनियर किडनी स्पेशलिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजिसियन तथा उनकी टीम के देखरेख में लगाया गया। इस मौके पर प्रधान बालकृष्ण बंसल व अन्य ट्रस्टियों ने मुख्य अतिथि डॉक्टर वीके बंसल डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज हरियाणा एवं तेजपाल गुप्ता एमडी चंडीगढ़ सिटी सेंटर व वरिष्ठ समाज सेवी का स्वागत किया।

इस अवसर पर डा़ बंसल ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा ट्राईसिटी के लोगों को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट साल में कम से कम 5 मरीजों के डायलिसिस का खर्चा भी वहन करे। इस पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनके सुझाव पर सहमति जताई। इसके अलावा ट्रस्टियों ने मरीजों को लैब की आधुनिक सुविधा देने के लिए और नई मशीन लगाने की भी सहमति दी। इस मौके पर सेक्टर-7 के निवासी एमएल गोयल ने ट्रस्ट को एक डेंगू के टेस्ट करने की मशीन डोनेट की। ट्रस्ट पिछले 4 साल से बिना लाभ-हानि पर काम कर रहा है। महासचिव जगमोहन गर्ग ने कहा कि ट्रस्ट का मकसद जनता की सेवा करना और लोगों की सेहत के प्रति जागरूक करना है। इस मोके पर प्रधान बालकृष्ण बंसल, महासचिव जगमोहन गर्ग, सचिव सज्जन जिंदल, पैटर्न माते राम गोयल, सज्जन बंसल, वितसचिव अशोक जिंदल, सलाहकार सतप्रकाश अग्गरवाल, तरसेम गर्ग, वाईस प्रेजिडेंट रामबिलास अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मैनजमेंट कमेटी के चेयरमैन राकेश अग्रवाल, मुकेश गर्ग, यशपाल सोंधी, शिव अग्रवाल, लाजपतराय बंसल, रामगोपाल गोयल, सोमनाथ दीवान, पैटर्न जयपाल जैन, योगराज बंसल, बजरंग लाल सिंगला, भारत भूषण बंसल, एसएल गुप्ता एवं अन्य ट्रस्टी उपस्तिथ रहे।