Home » Others » बीइंग किड डॉट कॉम बच्चों के फैशन और लाइफस्टाइल टेलेंट को प्रमोट करेगी

बीइंग किड डॉट कॉम बच्चों के फैशन और लाइफस्टाइल टेलेंट को प्रमोट करेगी

<p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857; font-weight: bold;”>चंडीगढ़</span><span style=”line-height: 1.42857;”>: क्षेत्र में अपनी तरह की पहली बीइंग किड </span><span style=”line-height: 11.4286px;”>डॉट</span><span style=”line-height: 1.42857;”> कॉम वेबसाइट आज प्रेस क्लब, चंडीगढ़ में लॉन्च हुई। वेबसाइट 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फैशन, लाइफस्टाइल, हेल्थ और मनोरंजन पर एक्सक्लूसिव जानकारी प्रदान करेगी और बच्चों को अपने संबंधित क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रमोट करेगी।</span></p><p style=”text-align: justify; “>वेबसाइट सभी तरह की पेरेंटिंग संबंधित जरूरी जानकारियों को भी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाने के लिए अपने पैनल में डॉक्टर, फिटनेस विशेषज्ञ, खेल और शिक्षा क्षेत्र के प्रोफेशनल्स को अपने साथ जोड़ रही है।</p><p style=”text-align: justify; “>इस नई वेबसाइट को लॉन्च करने के मौके पर श्री प्रशांत भारद्वाज, क्रिएटिव डायरेक्टर एवं सह-संस्थापक, बीइंगकिड.कॉम ने बताया कि वेबसाइट उन बच्चों और उनके मां-बाप के लिए एक उपयुक्त विकल्प है जो कि अपने बच्चों के लिए फैशन और ट्रैंड्स को जानने के साथ ही बाजार में उपलब्ध बेहतरीन चीजों के बारे में जानना चाहते हैं। हम बच्चों के वर्ग में एक खास जगह बनाने की इच्छा रखते हैं। बीते 5 वर्षों में हम विभिन्न तरह के फैशन आयोजनों में शामिल रहे हैं और हमारा पहला किड्स पोर्टल ‘इंडियाज किड्स मॉडल्सÓ, भी बेहद सफल रहा है। उसके बाद ही हमने किड्स टेलेंट में अपनी पहुंच का विस्तार करने फैसला किया है।</p><p style=”text-align: justify; “>श्री अजय शर्मा, सीईओ एवं सह-संस्थापक, बीइंगकिड.कॉम ने कहा कि हमने इस वेबसाइट को बेहतरीन तकनीक का उपयोग करते हुए तैयार किया है। वेबसाइट को प्रमोट और लोकप्रिय बनाने के लिए हमने इस वेबसाइट का एक मोबाइल एप्प भी लॉन्च किया है। साथ ही एक कार्टून कैरेक्टर और कुछ एनिमेशन मूवीज को भी साथ ही लॉन्च किया गया है।</p><p style=”text-align: justify; “>सुश्री याशिका चौधरी, फैशन एक्सपर्ट ने कहा कि टीवी और अन्य विज्ञापनों के चलते आज कंज्यूमर मार्केट में बच्चे एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा किड्स फैशन इंडस्ट्री आज कई बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन गई है और ये दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। यहीं कारण है कि आज बहुराष्ट्रीय कंपनियां बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव तौरपर नए कपड़ों और एसेसरीज को प्रस्तुत कर रही हैं।</p>