Home » Panchkula » 8 साल के मासूम की बरसाती नाले में डूबने से मौत

8 साल के मासूम की बरसाती नाले में डूबने से मौत

पंचकूला के बुढनपुर से सटी में घर के बाहर खेल रहा 8 साल का बच्चा पांव फिसलने से सात फुट गहरे गंदे नाले में जा गिरा। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद नाले के बहाव में बच्चा बह गया। जानकारी के मुताबिक बच्चे की पहचान असीम अहमद के तौर पर हुई है, जो सेक्टर-16 के सामने इंदिरा कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। वह दोपहर के समय बरसात में अपनी बहन व अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। घर के पीछे बह रहे नाले के पास असीम का पांव फिसल गया और वह नाले में जा गिरा। असीम के पानी में डूबते ही नाले के दूसरी तरफ खड़े तीन युवक उसे बचाने के लिये नाले में कूदे लेकिन वे अपनी इस कोशिश में नाकाम रहे।

इंदिरा कालोनी के रहने वाले इतवारी (19), कुनाल (19) और बिजेन्द्र (18) ने बताया कि मुस्कान (असीम की बहन) के चिल्लाते ही वे नाले के दूसरे छोर से कूदे। वे असीम के पीछे बलटाना से कुछ दूर पहले नाले में असीम को देखते हुए गए। असीम उन्हें एक बार पानी में दिखा लेकिन पानी में गाद होने की वजह से वे और आगे नहीं जा सके। सोमवार देर शाम तक प्रशासन के अधिकारी, दमकल कर्मचारी व पुलिस की टीमें बच्चे को तलाशने में जुटी रही लेकिन असीम का कुछ पता नहीं लग पाया। मंगलवार की सुबह असीम का शव डेराबस्सी के डंपिंग ग्राउंड के पास से मिला। शव बह कर डेराबस्सी पहुँच गया था।