Home » Chandigarh » 21 शिक्षक सम्मानित

21 शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को टैगोर थिएटर में हुये एक कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 21 शिक्षकों को सम्मानित किया। अपने कार्य के प्रति उनका जुनून और विद्यार्थियों के प्रति अथाह प्यार ही इन शिक्षकों को सबसे खास बनाता है।

सम्मानित होने वाली रेखा पटवाल सेक्टर-26 स्थित नेत्रहीनों के संस्थान में जेबीटी टीचर हैं। इस संस्थान में वे पिछले 23 वर्षों से पढ़ा रही हैं और उनके लिए नेत्रहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान से बढ़कर उनके लिए कोई खुशी नहीं है। उन्होंने बताया कि वह इन छात्रों को अपने परिवार के सदस्य समझकर पढ़ाती हैं। रेखा पटवाल ने बताया कि इन बच्चों को पढ़ाते समय धैर्य की कड़ी परीक्षा होती है। कार्यक्रम में 15 शिक्षकों को स्टेट अवॉर्ड, जबकि 6 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र सौंपे गये।

सेक्टर-35 स्थित जीएमएसएसएस में लेक्चरार नीलम रानी स्कूल बच्चों के शारीरिक विकास में जी तोड़ मेहनत करती हैं। वहीं जीएचएस मलोया कालोनी में जेबीटी रवि जसवाल भी अपना पूरा समय विद्यार्थियों के विकास में लगा देते हैं। जीएमएचएस-49 के टीजीटी भारत भूषण विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी करते हैं। वहीं दूसरी ओर, जीएमएसएसएस 39 के टीजीटी मनोज जोशी स्कूल में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में अग्रणी हैं। सेक्टर-46 स्थित जीएमएसएसएस के लेक्चरार बीनोय कुमार को भी शिक्षा के क्षेत्र में 22 वर्षों से अधिक अनुभव है और वे शिक्षकों और छात्रों को कम्यूटर पर प्रशिक्षण देते हैं। जीएमएसएसएस 40 की कौंसलर सुनीता कपूर पिछले दस वर्षों से अधिक समय से विद्यार्थियों को शांत रहने, अपने कार्य के प्रति एकाग्रचित रहने और तनाव रहित रहने के टिप्स देती हैं। उनके अलावा सम्मानित होने वालों में सेक्टर 26 के जीपीएस के जेबीटी अजय कुमार, जीएमएसएसएस 32 के एनटीटी मोहिंदर कौर, तरुण कुमार छाबड़ा, भूपिंदर सिंह, राकेश कुमार सहोता, रमेश चंद शर्मा, गजराज सिंह, विनोद प्रसाद, हरजीत कौर, मुकेश जाखड़, परमजीत सिंह, मिनाक्षी शर्मा, विरेंद्र कुमार और डॉ़ अरुण कुमार शर्मा भी शामिल हैं।