Home » Panchkula » पंचकूला-कालका हाईवे पर कार पलटी दो की मौत

पंचकूला-कालका हाईवे पर कार पलटी दो की मौत

पंचकूला-कालका हाईवे पर मंगलवार को एक कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य 2 युवक एक बच्चा घायल हो गये। कालका पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पिंजौर थाने की सीमा में होने के कारण बाद में मामला पिंजौर थाने को रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला निवासी भगतराम की बेटी की शादी गत दिवस हुई थी । मंगलवार को उसकी रिसेप्शन की में भाग लेने के लिए पूरा परिवार तीन अलग-अलग गाड़ियों में चंडीमंदिर सैनिक क्षेत्र की ओर जा रहा था। भगतराम ने बताया कि उनके दो भांजे प्रवीण, अनिल, उनके बेटे आशीष, गौरव आल्टो कार में बैठे हुए थे जबकि भगतराम की गोद में उनकी भांजी का 2 वर्षीय बेटा साहिल भी था। उन्होंने बताया जैसे ही गाड़ी के आगे एक गाय आई उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराकर गाड़ी पलट गई। उसके भांजे प्रवीण (22) की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठे अनिल (20) की पंचकूला अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही मृत्यु हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए । घायलों काे पंचकूला सेक्टर 6 सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रवीण कुमार शिमला के बालूगंज के एक गांव का निवासी था जबकि अनिल कुमार कुल्लू का निवासी था।